About sknsmv

परिचय-पत्र

  • 1. प्रवेश लेने के १५ दिनों ने अन्दर प्रत्येक प्रवेश पत्र छात्राओं को अपना परिचय पत्र अनुशासनाधिकारी द्वारा बनवा लेना होगा | परिचय पत्र खो जाने की स्थिति में रु० १०/- जमा करके परिचय-पत्र की द्वितीय प्रति अनुशासनाधिकारी से प्रार्थना करके बनवायी जा सकेगी |

  • २. परिचय-पत्र पर छात्रा का स्थायी पता आवश्यक रूप से अंकित होगा | पते में परिवर्तन की सूचना छात्र को अनुशासनाधिकारी को अनिवार्य रूप से देनी होगी |

  • 3. परिचय-पत्र महाविद्यालय के पंजीकृत छात्र होने का प्रमाण है | महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को किसी भी छात्र का परिचय पत्र देखने का अधिकार प्राप्त है । अतः छात्र से परिचय पत्र मांगने पर उसे प्रस्तुत करना होगा । | महाविद्यालय परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा परिचय-पत्र मांगने पर न दिखाना अनुशासनहीनता मानी जाएगी |

  • 4. परिचय-पत्र महाविद्यालय परिसर में सम्मुख धारण करना अनिवार्य होगा |

प्रयोगशाला

महाविद्यालय में प्रायोगिक विषय भूगोल एवं गृहविज्ञान में सामग्री एवं उपकरणों से पूर्ण सज्जित प्रयोगशालाएं है | प्रायोगिक विषयों का चयन करने वाले छात्रों द्वारा प्रयोगात्मक कार्य करते समय उपलब्ध उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों का उपयोग विभागीय अनुमति से किया जा सकेगा | प्रयोग के दौरान उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों की टूट-फूट एवं क्षति की पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र की होगी तथा ऐसी स्थिति में विभागाध्यक्ष द्वारा लगाया गया अर्थदण्ड छात्र द्वारा अनिवार्य रूप से देय होगा |