About sknsmv

पुस्तकालय एवं वाचनालय

महाविद्यालय में विविध विषयो की पुस्तकों एवं पत्रिकाओं से परिपूर्ण पुस्तकालय एवं संलग्न वाचनालय है | महाविद्यालय में पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा निर्देशित नियम के अन्तर्गत निश्चित अवधि के लिए प्रत्येक छात्र पुस्तकें प्राप्त कर सकेगा | वाचनालय में प्रत्येक विषय से सम्बन्धित पत्र-पत्रिकाए एवं जर्नल्स उपलब्ध होगे | पुस्तकालय एवं वाचनालय में सम्बन्धित व्यवस्था हेतु पुस्तकालयाध्यक्ष का निर्देश अन्तिम रूप में मान्य होगा | प्रवेश लेने के १५ दिनों के अन्दर या पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा निश्चित तिथि तक छात्रा द्वारा पुस्तकालय कार्ड बनवा लेना होगा, अन्यथा छात्र पुस्कालय सुविधा से वंचित रहेगा | पुस्तकालय कार्ड खो जाने पर आवेदन -पत्र के साथ १०/-(दस रुपये मात्र ) शुल्क जमा करने पर पुस्तकालय कार्ड की द्वितीय प्रति प्राप्त किया जा सकेगा | पुस्तकालय कार्ड बनवाने के लिए प्रवेशार्थी को प्रवेश रसीद के साथ उपस्थिति अनिवार्य होगी तथा पुस्तके प्राप्त करने हेतु भी पुस्तकालय कार्ड के साथ छात्र-छात्रा की उपस्थिति आवश्यक है |

कम्प्यूटर शिक्षण

महाविद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था है,जिससे योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा कम्प्यूटर साइन्स में छ :माह एवं एक वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इच्छुक छात्रों को कम्प्यूटर विज्ञान विभाग से सम्पर्क करके प्रवेश प्राप्त करना होगा। इण्टरनेट एवं ई -मेल (हिन्दी एवं अंग्रेजी ) की विशेष सुविधा है ।