About sknsmv

पर्यटन

पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के पाठ्यक्रमानुसार बी० ए० भाग ३भूगोल विषय के छात्रों को शैक्षणिक पर्यटन में भाग लेना अनिवार्य होगा, जिसका निर्धारण विभाग द्वारा किया जायेगा । इस सम्बन्ध में पर्यटन से सम्बन्धित व्यय छात्र को वहन करना होगा । पर्यटन पर २० अंक निर्धारित है जो प्रयोगात्मक परीक्षा के साथ मूल्यांकित होगें। पर्यटन शुल्क सम्बन्धित विभाग में १५ नवम्बर तक निर्देशानुसार जमा करना अनिवार्य होगा ।

प्रयोगशाला

महाविद्यालय में प्रायोगिक विषय भूगोल एवं गृहविज्ञान में सामग्री एवं उपकरणों से पूर्ण सज्जित प्रयोगशालाएं है | प्रायोगिक विषयों का चयन करने वाले छात्रों द्वारा प्रयोगात्मक कार्य करते समय उपलब्ध उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों का उपयोग विभागीय अनुमति से किया जा सकेगा | प्रयोग के दौरान उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों की टूट-फूट एवं क्षति की पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र की होगी तथा ऐसी स्थिति में विभागाध्यक्ष द्वारा लगाया गया अर्थदण्ड छात्र द्वारा अनिवार्य रूप से देय होगा |

अन्य सुविधाएँ

महाविद्यालयों में छात्रों की सुविधा के लिए वाहन-स्थल का समुचित प्रबन्ध है | वाहनों की देख-रेख मानदेय के आधार पर नियुक्त कर्मचारी द्वारा की जाती है | विद्यार्थियों द्वारा अपने वाहन निर्धारित स्थल पर ही रखे जायेंगे अन्यथा उन्हें दण्डित किया जायेगा |

छात्र कल्याण अधिष्ठाता मंडल द्वारा छात्रों को उनकी रूचि एवं प्रतिभा के अनुरूप भविष्य निर्माण के लिए विशेष सामग्री उपलब्ध करायी जाती है |

शैक्षणिक स्तर पर बनाये रखने की दृष्टि से विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को महत्ववपूर्ण आवश्यक विषयों पर व्याख्यानों की सुविधा प्रदान कराई जायेगी |