खेलकूद
महाविद्यालय के छात्रो के शरीर-सौष्ठव के एवं खेलकूद में उनकी निपुणता तथा विकास हेतु क्रीडा-सम्बन्धी समस्त आन्तरिक एवं बाहय क्रीडा सुविधाएं उपलब्ध है | महाविद्यालय के पास अपना क्रीड़ागन एवं व्यायामशाला है | खेलकूद सम्बन्धी सुविधा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय द्वारा क्रीड़ा अधीक्षक नियुक्त है | जिनकी देख-रेख में इनडोर तथा आउटडोर खेलों एवं विविध प्रकार की व्यायाम सुविधाओं की प्राप्ति सम्भव है| क्रीड़ा-सम्बन्धी उपकरण/सामग्री किसी भी खिलाड़ी छात्र को घर के लिए सुलभ न हो सकेगी | महाविद्यालय द्वारा स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है | खिलाड़ियों का चयन क्रीड़ा-अधिक्षक की देखरेख में किया जाता है |